लोकसभा चुनाव 2019 मे इस तरीके से कांग्रेस हार जायेगी इसकी उम्मीद कांग्रेस पार्टी को नही थी, पूरे चुनाव में राहुल गांधी ने जो प्रचार प्रसार किया था वो वाकई में लाजबाव था लेकिन अफसोस उनका साथ उनकी पार्टी के नेता ही नही दे पाये
राहुल गांधी ने हर राज्य में मजबूत टिकट वितरण व बेहद आक्रामक अंदाज से प्रचार किया लेकिन राहुल गांधी को क्या पता उनकी पार्टी के लोग ही उन्हें अभिमन्यु बनाकर हराना चाहते है?
लोकसभा चुनाव मे मिली करारी हार के बाद कांग्रेस उबर नही पायी है राहुल गांधी के अध्यक्ष पद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष वरिष्ठता को देखते हुए मोतीलाल वोहरा जी को बनाया गया है चूंकि किसी भी संगठन मे अंतरिम अध्यक्ष पार्टी का सबसे पुराना नेता होता है इसलिये ये अवसर वोरा जी को मिला हैं
आज राहुल गांधी ने भी साफ कह दिया है कि उनकी लडाई निरंतर जारी रहेगी इस बीच मे आज स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी के कुछ समर्थको से संकल्प लिया है कि वो दिन रात एक करेगे जमीन पर हो चाहे सोशल मीडिया पर हो हर जगह वो राहुल गांधी की मजबूती का काम करेगे आने वाले 3.5 सालो के अंदर राहुल गांधी को देशभर मे उनके द्वारा एक सशक्त प्रधानमंत्री का दावेदार बनाया जायेगा
कांग्रेस के संकल्पित कार्यकर्ताओं का मानना है कि नरेंद्र मोदी की ये जीत उनके धनबल भ्रम व गुमराह राजनीति की है नरेंद्र मोदी का पिछला वो वर्तमान कार्यकाल वास्तविकता को बयां कर रहा है मोदी के इस कार्यकाल मे हर जगह देश की दुर्दशा बन रही है इसलिये हम जनता के बीच जायेगे और पार्टी का मूल एंजेडा उनके सामने प्रस्तुत करेगे ताकि जो छवि कांग्रेस की नकारात्मक बनी है वो सही हो सके