
राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद अब कौन अध्यक्ष बनेगा इसको लेकर हर दिन कयास लगाए जा रहे पर पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के बाद अब UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी ने पार्टी के लिए अंतरिम अध्यक्ष का नाम भी सुझाने से मना कर दिया है। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राहुल गांधी से कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष का नाम के बारे में सुझाव मांगते रहे, किन्तु राहुल गांधी ने कोई भी सुझाव देने से इंकार कर दिया इसके बाद UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी से भी नाम बताने कहा गया तो उन्होंने भी मना कर दिया।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने कहा है कि आप लोग गांधी परिवार से बाहर खुद ही पार्टी के लिए अंतरिम अध्यक्ष का चयन करें. जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सोनिया गांधी से अंतरिम अध्यक्ष के नाम के बारे में पूछा तो, सोनिया ने भी राहुल गांधी की तरह नाम सुझाने मना करते हुए कहाहै कि पार्टी के नेता खुद ही अंतरिम अध्यक्ष का चुनाव करें।
जैसा कि एक वर्ग ये कयास लगा रहा था कि गांधी परिवार किसी नाम को इसलिए भी आगे ना करेगा क्योंकि फिर उन पर आरोप लगेगा कि उन्होंने पार्टी को रिमोट से चलाने के लिए किसी कठपुतली को अध्यक्ष बना दिया। यही बात सोनिया गांधी ने भी कहा।
सोनिया से मिलने आया नेताओ से सोनिया ने कहा कि आप लोग पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष का चयन करें, हमारा पार्टी के प्रति सहयोगात्मक रवैया कायम रहेगा.
बार बार पूछे जाने पर सोनिया गांधी ने कहा कि अगर हमने किसी नेता का नाम सुझाया तो आरोप लगेगा कि गांधी परिवार कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर अपनी किसी कठपुतली को बैठाना चाहता है।
राहुल गांधी के इस्तीफे के सार्वजनिक होने के बाद अब कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष चुने जाने तक किसी को अंतरिम अध्यक्ष के लिए नामित करना होगा। पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष के नाम पर भी अभी कयास ही लगाए जा रहे हैं।
अब जो सवाल सबसे अधिक चर्चा में है कि गांधी परिवार के अनुपस्थिति में कौन बनेगा अध्यक्ष