कांग्रेस संसदीय दल की नेता और UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संसद में उनके चैम्बर में शिष्टाचारिक मुलाकात की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी और मिलकर सदन चलाने की बात कही।
19 जून को बिरला लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में चुने गए इससे पहले पिछले लोकसभा कार्यकाल में श्रीमती सुमित्रा महाजन अध्यक्ष थी।
श्री बिरला राजस्थान के कोटा से सांसद चुने गए थे , वो प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते थे।
वहीं सोनिया गांधी फिर एक बार रायबरेली से लोकसभा चुनाव जीती हैं। विपक्षी नेता का लोकसभा अध्यक्ष से मिलना एक सुंदर पहल है।