
राजस्थान मे कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही लगातार किसानो के हित मे फैसले लिये जा रहे है किसानो की अंतिम पंक्ति तक सरकार की योजना पहुचे उसके लिये भी सरकार गंभीर है, लगातार वो किसानो को जागरुक करने का प्रयास कर रही है इस बीच मानसून के बीच मे कांग्रेस सरकार पैसे का इंतजाम होने के बाद सहकारिता के माध्यम से प्रदेश के किसानों को कर्ज माफी से लेकर फसली ऋण वितरण के साथ ही कई अन्य सौगातें मिलने वाली हैं. 6 जुलाई की जगह अब 11 जुलाई को राजधानी में महा लोन मेला लगेगा जिसमें खुद मुख्यमंत्री अपने हाथों से किसानों को सौगात देंगे.
राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों को खरीफ के लिए दस हजार करोड़ रुपए के ऋण देने की घोषणा की थी. पहले सरकार 6 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के मौके पर ब्याजमुक्त फसली ऋण वितरण शुरू करने वाली थी लेकिन धन की व्यवस्था न होने से इस कार्यक्रम को टाल दिया गया. अब सरकार राज्य के 10 जुलाई को आने वाले बजट से ठीक एक दिन बाद यानी 11 जुलाई को बिड़ला सभागार महालोन मेला लगाने जा रही है. इस दिन खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के कुछ किसानों को ऋण वितरण राशि सौंपेंगे. इस दिन अपैक्स बैंक की ओर से बिड़ला सभागार में अस्थाई माइक्रो एटीएम लगाकर किसानों को ऋध राशि दी जाएगी. इसी दिन मुख्यमंत्री के हाथों सहकारी क्षेत्र के 700 नए एटीएम की शुरुआत करवाई जाएगी. 8 एटीएम मोबाइल वैन्स को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा
इस दिन पूरे कार्यक्रम को बिड़ला सभागार से लाइव टैलीकास्ट करवाया जाएगा जो प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्यालय में सीधे किसान देख सकेंगे. अपैक्स बैंक के एमडी इंद्र सिंह ने बताया कि 11 जुलाई के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, प्रमुख सचिव अभय कुमार, रजिस्ट्रार नीरज के पवन के अलावा प्रदेशभर से आए व्यवस्थापक और चुनिंदा किसान मौजूद रहेंगे. बहरहाल सरकार ने खरीफ के लिए दस लाख नए किसान सहित कुल 25 लाख किसानों को दस हजार करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त फसली ऋण देने की घोषणा की है लेकिन पहले दौर में ऋण के तौर पर किसानों को तीन हजार करोड़ ही दिए जा सकेंगे. इसके बाद किसानों को एनसीडीसी से 2200 करोड़ का ऋण लेकर ऋण दिया जाएगा.

































































