जी न्यूज के खिलाफ लोकसभा में पेश हुआ प्रस्ताव

हमेशा बीजेपी और आरएसएस विरोधी दलों और नेताओं के खिलाफ भ्रामक और फर्जी खबर दिखा कर विवाद में रहने वाले जी न्यूज और उसके सम्पादक के खिलाफ लोकसभा में प्रस्ताव पेश किया गया।

लोकसभा लोकसभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जी टीवी के संपादक सुधीर चौधरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया। महुआ मोइत्रा ने प्रस्ताव पेश करते हुए जी टीवी पर आरोप लगाया कि, चैनल ने लोकसभा में उनके द्वारा दी गई स्पीच पर गलत रिपोर्टिंग की है।

सांसद द्वारा पेश की गई इस रिपोर्ट को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने इस खारिज कर दिया।

इससे पहले जी टीवी के संपादक सुधीर चौधरी ने ट्‌वीट करके दावा किया है कि लोकसभा में महुआ मोइत्रा ने जो भाषण दिया था वो अमेरिकी वेबसाइट से चोरी किया गया था।

जी न्यूज और सुधीर चौधरी के रिपोर्टिंग से नाराज मोइत्रा ने लोकसभा में बोलते हुए कहा की मैंने ज़ी टीवी और उसके संपादक सुधीर चौधरी के खिलाफ आज इस सदन में अपने पहले लोकसभा भाषण पर गलत तरीके से रिपोर्ट करने के लिए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया।

मोइत्रा के इस प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने खारिज कर दिया। इससे पहले मोइत्रा ने ट्वीट कर के भी सुधीर चौधरी पर निशाना साधा था।

मोइत्रा ने उन पर लगे भाषण चोरी के आरोपों को लेकर निराशा व्यक्त की और आरोपों के लिये बीजेपी की ‘ट्रोल सेना’ को जिम्मेदार ठहराया।

इससे पहले भी जी न्यूज और सुधीर चौधरी कई बार अपने रिपोर्टिंग के लिए कठघरे में खड़ा हो चुके हैं। सुधीर चौधरी का एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद उन्हें तिहाड़ जेल तक जाना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here