राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर फिर एक बार सवाल उठाए हैं।
बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने गृह मंत्रालय के उस नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिनों का अतिरिक्त समय मांगा था जिसमें मेरा आरोप था कि वे ब्रिटिश नागरिक हैं इसलिए संविधान के अनुच्छेद 9 के अनुसार भारत के नागरिक नहीं हो सकते हैं।
स्वामी ने कहा कि 15 दिनों की वो समयावधि भी पूरी हो चुकी है लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया।
राहुल गांधी को ये नोटिस सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर भेजा गया था। गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी से इस मामले में 15 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा था। गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर पूछा था कि एक कंपनी के दस्तावेज में उनकी नागरिकता ब्रिटिश घोषित की गई है, इसपर आप सही तथ्य साझा करें। राहुल गांधी को इस संबंध में 15 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा गया था।
गृह मंत्रालय के द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया था, ‘मंत्रालय को डॉ सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से एक शिकायत मिली है, जिसमें जानकारी दी गई है कि बैकऑप्स लिमिटेड नामक कंपनी को साल 2003 में यूके में रजिस्टर किया गया था, जिसका पता 51 साउथगेट स्ट्रीट, विंचेस्टर, हैम्पशर SO23 9EH था, और आप उसके निदेशकों में से एक व सचिव थे।’