विश्व भर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के बाद वैश्विक और भारतीय राजनीति गर्मा गई है क्योंकि ट्रम्प ने कहा कि अगर भारत उनकी बात नही मानता तो इसका असर भारत और अमेरिका की दोस्ती पर पड़ेगा।
जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप दोस्ती पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दवाइयों को लेकर जवाबी कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा है की ‘दोस्ती पलटवार के लिए नहीं होती है।’
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि भारत अनुरोध के बावजूद अमेरिका को हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा के निर्यात की अनुमति नहीं देता है तो उन्हें हैरानी होगी। जिसका असर भारत-अमेरिका के रिश्तों पर भी पड़ सकता है।
पिछले हफ्ते ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है ताकि भारत अमेरिकी में हाइड्रोक्सी क्लोरीक्वाइन की बिक्री की इजाजत दे। इससे कुछ घंटे पहले ही भारत ने मलेरिया की इस दवा के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया था।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”दोस्ती पलटवार के लिए नहीं होती है। भारत को मुश्किल घड़ी में सभी देशों को मदद करनी चाहिए लेकिन जीवनरक्षक दवाइयों भारतीयों के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए।”
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के रोगियों की बढ़ती संख्या के बीच उनके इलाज के लिए इस दवा के इस्तेमाल की इजाजत दी गई है। ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ”मुझे हैरानी होगी अगर वह (भारत) करेंगे, क्योंकि आप जानते हैं कि भारत का अमेरिका के साथ व्यवहार बहुत अच्छा रहा है।” कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक 10,000 से अधिक अमेरिकी लोगों की जान जा चुकी है और 3.6 लाख से अधिक संक्रमित हैं। मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन को कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल किया जा रहा है।