लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से सत्ता मे लौटे मे नरेंद्र मोदी देश मे तानाशाही फैसले ले रहे है जिससे आमजन सडको पर है आज यूपी बिहार मे भी केंद्र सरकार के थोपे हुए फैसलो पर उग्र प्रदर्शन किया गया अब सबसे बडा सवाल ये है कि आखिर क्या वजह रही की हमे 40 बनाम 60 पर ब्लॉग लिखना पडा?
- आज देश भर मे मंहगाई आसमान छू रही है आम आदमी के लिये दो वक्त की रोटी बेहद मायने रखते है लेकिन मोदी सरकार ने प्याज की कीमतो 150 पार कर दिया है इस पर उनके नेता बेतुके बयान दे रही है अब तो हद ये हो गई है कि आलु जैसी सब्जी 50 रु किलो हो चुकी है जिससे आम आदमी का जीना दुर्भर हो गया है लेकिन सरकार को कोई असर नही हो रहा
- 30रु प्रति लीटर पेट्रोल डीजल बेचने का वादा करने बीजेपी के राज मे आज 80 रु तक पेट्रोल डीजल की कीमते पहुच चुकी है लेकिन सरकार को कोई असर नही पड रहा
- देश की जनता ने संविधान सर्वोपरि मानते हुए मोदी को चुना लेकिन पहले नोटबंदी फिर जीएसटी उसके बाद तीन तलाक फिर कश्मीर मुद्दा और अब NRC व CAA का विवाद साबित करता है कि बीजेपी को जनता ने प्यार से चुना लेकिन वो उनके थोपे हुए फैसले दे रही है
- भारतीय अर्थव्यवस्था आज निम्न स्तर पर आ चुकी है जीडीपी 7 से 4% पर आ चुकी हेै बेरोजगारी चार दशक बाद सबसे अधिक भारत मे है लेकिन इस पर कोई चर्चा नही कर रहा है
इसलिये हम कह सकते है कि जिन 38% जनता ने बीजेपी को चुना उसे पूरा देश भुगत रहा है 60% अगर वोट एकजुट रहता तो शायद मोदी प्रधानमंत्री नही होते