बिहार में बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका , नीतीश कुमार पर है सबकी नजर

भारतीय राजनीति में कौन कब किसका दोस्त और कब किसका दुश्मन बन जाए यह पता ही नहीं चलता इसलिए यहां एक कहावत काफी मशहूर है कि राजनीति में ना कोई परमानेंट दोस्त होता है और ना ही कोई परमानेंट दुश्मन होता है। यह बात भारतीय राजनीति में कई बार चरितार्थ हुआ है चाहे वह बिहार में राजद और जदयू का गठबंधन हो महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी-कांग्रेस का गठबंधन हो उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा गठबंधन हो या फिर कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी और पीडीपी का गठबंधन हो इस बात को सही साबित करता आया है कि भारतीय राजनीति में सत्ता के लिए अलग-अलग दल गठबंधन करते रहते हैं।

शायद बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर सही साबित हो जाए क्योंकि अभी जो जदयू-भाजपा दोस्त बन हैं और राजद-जदयू दुश्मन बनी वो हालात बदल सकता है और माना जा रहा है कि फिर एक बार 2015 के स्थिति दोहराई जा सकती है और जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन बनाने की प्रयास कर सकते हैं

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की करारी हार से माना जा रहा है कि नीतीश कुमार काफी परेशान है। यह पहला मौका था जब नीतीश कुमार ने बिहार के अलावा किसी और राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2 सीट पर लड़ी जदयू बुरी तरह से हार गई है,साथ ही इन चुनाव में बीजेपी का हाल भी कुछ अच्छा नही रहा है!

बीजेपी दिल्ली की 70 में से सिर्फ 8 सीट जीतने में कामयाब रही है।

ऐसी खबरें आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी से अलग हो कर चुनाव लड़ने पर अपनी पार्टी के नेताओ से विचार कर रहे है। अगर ऐसा होता है तो बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है।

गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू बीजेपी से अलग हो कर लालू यादव की राजद(RJD) और कांग्रेस के साथ महागठबंधन बना कर लड़ी थी। 2015 के इस चुनाव में बीजेपी की हार हुई थी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की जीत हुई थी। लेकिन यह महागठबंधन सिर्फ 20 महीने चला और नीतीश कुमार की बीजेपी के साथ वापसी हो गई थी।

जिस तरह से जदयू के नेताओ से नीतीश कुमार के बात करने की खबर सामने आई है उसके बाद अगर 2020 के लास्ट में बिहार विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार महागठबंधन बनाते है तो बीजेपी की हार निश्चित मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here