बीजेपी ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा , क्या टूट जाएगा बिहार में जदयू-बीजेपी गठबंधन

बिहार में लोकसभा में 40 में से 39 सीट NDA के जितने के बाद भी मोदी सरकार के गठन के समय से जदयू और बीजेपी में मतभेद जारी है।

बिहार में NDA के अंदर सबकुछ सही नही है और बीजेपी और जदयू के नेताओ में एक दूसरे के लिए काफी असंतोष है।  अब तो कुछ नेता सामने आकर नीतीश कुमार की आलोचना करने लगे हैं। इसी क्रम में बीजेपी के MLC ने हिम्मत दिखाते हुए नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग लिया है.

बिहार में चमकी बुखार के प्रकोप के बाद नीतीश कुमार सबके निशाने पर हैं तो जदयू का प्रयास है कि स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर बीजेपी के मंत्री पर ठीकरा फोड़ दिया जाए पर शायद बीजेपी को ये मंजूर नही है। जिस कारण से बीजेपी नेता अब खुलकर नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगने लगे हैं।

सिवान से भाजपा के एमएलसी टूना जी पांडेय ने कहा है कि बिहार में लगातार बच्चों की मौत हो रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर हो गई है. राज्य में आए दिन क्राइम हो रहे हैं. अपराध पर लगाम लगाना बिहार सरकार के लिए मुश्किल हो रहा है। वहीं, सीएम नीतीश कुमार मीडिया के सवालों पर चुप्पी साधते नजर आते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें मानवता के नाते अपना इस्तीफा दे देना चाहिए.

गौरतलब है कि बीजेपी नेता चमकी बुखार से बच्चों की हो रही मौत और बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार मान रहे हैं तो वहीं, बीजेपी एमएलसी टुना जी पांडेय का बयान कहीं ना कहीं बिहार में एनडीए गठबंधन की नाराजगी को भी बयां कर रहा है.

इससे पहले मीडिया में खबर आई थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफा की मांग की है। नैतिकता के नाम पर पहले भी गठबंधन तोड़ चुके नीतीश कुमार पर बीजेपी के इस आक्रमण से निश्चित तौर पर गठबंधन की दरार अब सबके सामने आ चुका है और अब सवाल उठने लगा है कि क्या बिहार में जदयू बीजेपी का गठबंधन टूटने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here