बीजेपी के पूर्व सांसद परेश रावल को बॉक्सर विजेंदर सिंह ने दिया करारा जबाब

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन और विरोध के बाद हुए हिंसा के बाद अब इस पर राजनीति भी गरमा आई हुई है पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाकर इस हिंसा को भड़काने की बात कर रहे हैं।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और समर्थन में उतरे दो गुटों के बीच बवाल इसकदर बढ़ा कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के इलाके हिंसा की आग में जल उठे। इस हिंसा में अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस हिंसा को लेकर मशहूर बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा। दिल्ली हिंसा पर ट्वीट करते हुए विजेंदर सिंह ने लिखा, ‘पूरे देश को गुजरात बना देंगे, अब भी टाइम है।’

विजेंदर सिंह के इस ट्वीट पर बीजेपी के पूर्व सांसद और दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने पलटवार किया।

परेश रावल ने विजेंदर सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘जनाब, आपको बॉक्सिंग और बकवास का फर्क समझ लेना चाहिए।’ परेश रावल के इस ट्वीट पर विजेंदर सिंह ने फिर जवाब दिया, ‘बॉक्सिंग तो आती है सर, बकवास आजकल 2 लोगों से सिख रहा हूं।’

विजेंदर सिंह के इस कटाक्ष से स्पष्ट है कि उन्होंने मोदी-शाह पर निशाना साधा है। उनके इस ट्वीट को काफी पसंद भी किया गया और साथ परेश रावल को अपने जबाब से उन्होंने चकित कर दिया।

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति और निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस हिंसा में अबतक 42 लोगों की जान जा चुकी है। इन 42 में से 26 की पहचान की जा चुकी है जबकि अन्य की पहचान नहीं हो सकी है। इस हिंसा में 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here