कांग्रेस नेता ने क्यों कहा बीजेपी को लेना होगा 7 जन्म

कर्नाटक के सियासी नाटक के खत्म होने के बाद जहां कांग्रेस नेता बीजेपी पर धनबल का प्रयोग करने का आरोप लगा रहे हैं तो वही बीजेपी नेता चुटकी लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश में सरकार गिराने की बात कर रहे हैं।

कर्नाटक में विश्वासमत के दौरान कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद बीजेपी अब दावा कर रही है कि अगला नम्बर मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार का है।

इसको लेकर कांग्रेस सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस के फायरब्रांड नया पटवारी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश में भी सरकार गिराने की भरपूर कोशिश की. इसके लिए भाजपा ने राज्य में कई तरह की समस्याएं भी पैदा की, लेकिन उनकी दाल यहां पर नहीं गली क्योंकि ये मध्य प्रदेश है कर्नाटक नहीं.

जीतू पटवारी ने कहा बीजेपी को मालूम होना चाहिए कि यहां पर कमलनाथ की सरकार है न कि कुमारस्वामी की. ऐसे में बीजेपी को कुछ भी फायदा होने वाला नहीं है. इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग करने के लिए बीजेपी को सात जन्म लेने होंगे।

कर्नाटक सरकार को गिराने के बाद बीजेपी का जोश सांतवे आसमान पर है वही कांग्रेस अब सतर्क रहने में ही भलाई समझ रही है।

इससे पहले कर्नाटक में 21 दिन से चल रहे सियासी उठापटक का अंत विश्वासमत के दौरान हो गया। जब 20 विधायको ने सदन के कार्यवाही में हिस्सा नही लिया और बीजेपी के 105 सदस्य के मुकाबले कांग्रेस-जेडीएस 99 सदस्य का ही समर्थन हासिल कर सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here