दिल्ली में हुए हिंसा के बाद अब हाईकोर्ट के जज के ट्रांसफर पर राजनीति गरमा गई है। इस ट्रांसफर को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है गौरतलब है कि हाईकोर्ट के जज जस्टिस एस मुरलीधर का ट्रांसफर कर दिया गया। यह वही जगह है जिन्होंने कल दिल्ली हिंसा पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया था और फटकार लगाया था।
आधी रात को हुए इस ट्रांसफर को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस दौरान जज लोया का नाम लेकर इस मसले को उठाया.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बहादुर जज लोया को नमन, जिनका ट्रांसफर नहीं किया गया था.’
बता दें कि बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में हिंसा को लेकर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस की गैर मौजूदगी में जस्टिस एस. मुरलीधर ने इस मामले को सुना और दिल्ली पुलिस, केंद्र सरकार, राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर दिए. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को हिंसा के दौरान लापरवाही बरतने के लिए फटकार भी लगी.
बुधवार को ही केंद्रीय कानून मंत्रालय की तरफ से जारी गजट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस मुरलीधर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर जज पद संभालने का निर्देश दिया है।
इस खबर के सामने आने के बाद सरकार के मंशा पर सवाल उठाया जाने लगा।