PM मोदी पर राहुल गांधी का कटाक्ष कहा नफरत छोड़ो , सोशल मीडिया अकाउंट्स नही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि वो सोच रहे हैं कि सोशल मीडिया छोड़ दें जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोगो मे चर्चा शुरू हो गया। इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कटाक्ष किया।

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया से अलग होने का संकेत देने के बाद उन पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को कहा कि वह सोशल मीडिया नहीं, बल्कि नफरत छोड़ें। प्रधानमंत्री के ट्वीट का एक स्नैप शॉट शेयर करते हुए गांधी ने ट्वीट किया, ”नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं।”

इससे पहले प्रधानमंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ”सम्मानीय प्रधानमंत्री जी, आपसे आग्रह है कि आप उन ट्रोल्स की फौज को यह सलाह दीजिये जो आपके नाम पर लोगों को हर सेकेंड अपशब्द कहते हैं और धमकी देते हैं।”

फेसबुक पर पीएम मोदी के 44,600,927 फॉलोवर्स हैं. इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के 32.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वहीं, यूट्यूब पर नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल पेज पर 4.51 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here