क्या है एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के इस्तीफे के मायने?

sharad pawar

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला ले लिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे में कई भावनात्मक बातें कहीं हैं. पवार ने कुछ दिनों पहले इसको लेकर इशारा भी किया था.

उनके ऐलान के बाद पार्टी ने इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया है. सभी नेता शरद पवार को मनाने में जुट गए हैं. सवाल यह है कि आखिर शरद पवार ने क्यों इस्तीफे का एलान किया? अब एनसीपी का नया अध्यक्ष कौन होगा? अजित पवार ओं सुप्रिया सुले में कौन मारेगा बाजी?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महाराष्ट्र की सियासत में यह बड़ी राजनीतिक घटना है. शरद पवार का नाम महाराष्ट्र में काफी बड़ा है. इसके अलावा वह देश के भी बड़े नेता हैं. ऐसे में उनके एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान करना बड़ा सियासी संदेश भी है.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी के अंदर उठ रहे विरोध और बार-बार भतीजे अजीत पवार की बगावती बयान बाजी के बीच शरद पवार अपनी ताकत परखना चाहते हैं. वह यह देखना चाहते हैं कि आखिर जिस पार्टी को उन्होंने खड़ा किया, आज उसमें उनके साथ कितने लोग खड़े हैं. इसका असर भी देखने को मिलने लगा है. बड़ी संख्या में एनसीपी के नेता उन्हें मनाने में जुट गए हैं.

एनसीपी पर प्रभुत्व को लेकर पवार के घर में ही लड़ाई चल रही है. एक तरफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले हैं तो दूसरी तरफ उनके भतीजे अजीत पवार. ऐसे में पार्टी में पावर को लेकर परिवार में घमासान है. संभव है कि शरद पवार अपने इस फैसले के जरिए परिवार के विवाद को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here