अपने ट्वीट से लगातार केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर रहने वाली प्रियंका गांधी ने एक और ट्वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार और खास तौर पर नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। प्रियंका ने अपने ट्वीट में देश में बढ़ती बेरोजगारी और प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा अमेरिका में दिए गए बयानों को लेकर निशाना साधा है।
प्रियंका वाड्रा ने बबेरोजगारी के मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि लिखा कि सिर्फ विदेश में चंगा-सी बोलने से कुछ नहीं होता है। चंगा सी बोलने वाले एकदम चुप क्यों? कांग्रेस पार्टी नेता ने इंफोसिस में हो रही छंटनी की समाचार को आधार बनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।
प्रियंका वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘विदेशों में जाकर सब चंगा सी कहने से सब अच्छा तो नहीं हो जाएगा। कहीं से भी रोजगार बढ़ने, नए रोजगार पैदा होने की समाचार नहीं आ रही। नामी गिरामी कम्पनियों ने लोगों को निकालना प्रारम्भ कर दिया है।
चंगा सी बोलने वाले हैं एकदम चुप सी। क्यों?’ दरअसल, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में एक सभा को संबोधित किया था, तब प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने उस दौरान बोला था कि हिंदुस्तान में सब चंगा सी!
आपको बता दें बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह समाचार आई थी कि देश की महान IT कंपनी इंफोसिस बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी में लगी हुई है।
देश मे लगातार बढ़ती बेरोजगारी के कारण हर दिन केंद्र सरकार को विपक्षी नेताओं और युवाओ का विरोध झेलना पड़ रहा है इसके बाबजूद भी केंद्र सरकार के तरफ से इसके समाधान को लेकर कोई कदम नही उठाया जा रहा है।