राफेल मामले में फिर फंसे मोदी, इस बार फ्रांस के अखबार ने किया बडा खुलासा


लगभग 1 साल से लगातार देश में रॉफेल को लेकर राजनीति जारी है विपक्ष का आरोप रहा है कि मोदी सरकार से सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में गुमराह किया है, सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर कांग्रेस की मांग को जायज ठहराया है, रॉफेल की विवादास्पद डील पर लगातार खुलासे हो रहे है और बीजेपी इस पर एक्सपौज हो रही है आज फिर एक बार मोदी इस पर घिरते हुए नजर आ रहे है

राफ़ेल घोटाले से जुड़ा एक और गड़बड़झाला सामने आया है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एचएएल से कॉन्ट्रैक्ट लेकर रिलायंस को दिए जाने के बाद फ्रांस के अधिकारियों ने अनिल अंबानी के ऊपर बकाये का 143.7 मिलियन यूरो माफ़ कर दिया. एक फ्रांसीसी पत्रकार जुलियन बोइसो ने इसका खुलासा किया है.

ख़बर के मुताबिक फ्रांस में अनिल अंबानी की एक टेलीकॉम कंपनी है, जिसका नाम है- रिलायंस अटलांटिक फ़्लैग फ्रांस. जब प्रधानमंत्री मोदी ने दसॉल्ट के साथ डील फाइनल की, इसके बाद फ्रांस के अधिकारियों ने 7. मिलियन यूरो रुपए लेकर रिलायंस के साथ तालमेल बिठा लिया. जबकि अंबानी के पास 151 मिलियन यूरो का कुल टैक्स बकाया था.

इस प्रकार फरवरी से अक्टूबर 2015 के बीच जब भारत सरकार और फ्रांस के बीच समझौता चल रहा था, उसी वक्त अनिल अंबानी को 143.7 मिलियन की राहत फ्रांस सरकार से मिल रही थी. फ्रांसिसी पत्रकार का दावा है कि उन्होंने काफ़ी छानबीन कर यह जानकारी जुटाई है.

इसमें लिखा गया है कि फ्रांस के कर विभाग के अधिकारियों ने अपनी जांच में पाया कि 2007 से 2010 के बीच अनिल अंबानी के ऊपर 60 मिलियन यूरो का बकाया था. इसके बाद रिलायंस ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 7.6 मिलियन रुपए भुगतान करने की पेशकश की. लेकिन, फ्रांस की सरकार ने किसी भी तरह की तालमेल बिठाने से इनकार कर दिया. इसके बाद 2010 से 2012 के बीच फ्रांस की सरकार ने एक बार फिर कर विभाग से जांच कराई जिसमें अनिल अंबानी के ऊपर 91 मिलियन यूरो का अतिरिक्त भार बढ़ गया.

इसके बाद अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दसॉल्ट से 36 विमान खरीदने की डील फाइनल की. इसके बाद फ्रांस की सरकार ने रिलायंस का 151 मिलियन यूरो का कर्ज माफ़ कर दिया.

बता दें कि राफ़ेल विमान सौदे को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर लगातार बनी हुई है. सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड को डील से हटाकर अनिल अंबानी की रिलायंस डिफ़ेन्स को इस सौदे का पार्टनर बनाने के लिए मोदी सरकार घिर गई है. इसका कारण है कि अनिल अंबानी के पास विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं है. इसके साथ ही विमानों की क़ीमत को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आ चुकी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के स्तर पर इस डील में गड़बड़ी की गई है.

    लगातार बीजेपी के खिलाफ सबूत इस बात की गवाही दे रहे है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर आरोप चौकीदार चोर है का सही है तभी एक निजी कंपनी के साथ नरेंद्र मोदी ने अनुबंध एक सार्वजनिक कंपनी के होते हुए भी किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here