लोकसभा चुनाव 2019 में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर घमासान मचा हुआ है. एक तरफ, दिल्ली में पीएम मोदी ने समारोह में अपनी कैबिनेट समेत शपथ ग्रहण की और उधर, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बोल्लू किशन और पूर्व सांसद वी हनुमंत राव ने इसलिए पूरे दिन का उपवास रखा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा न दें।
अमेठी से लोकसभा चुनाव हारे और वायनाड से जीते राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के प्रति नाराज़गी जताते हुए संगठन में बड़े बदलाव करने के लिए पिछले दिनों अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की पेशकश की थी. इसके बाद से ही पार्टी की देश भर की इकाइयों में खलबली मची हुई है। गुरुवार को तेलंगाना के कांग्रेस नेताओं ने पूरे दिन का उपवास रखा और राहुल गांधी को मनाने की कोशिश की कि वह पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहें.
बोल्लू किशन और राव ने तेलंगाना में कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन के परिसर में उपवास रखा. दिन भर का उपवास खत्म करते हुए तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि राजनीति के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर कांग्रेस पार्टी को गांधी के नेतृत्व की ज़रूरत है।रेड्डी ने कहा कि ‘तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी के शुभचिंतक और हमदर्द एक साथ खड़े हैं. इस उपवास के ज़रिए हम सभी राहुल गांधी से सिर्फ एक ही अपील करना चाहते हैं कि इस सियासी मोड़ पर पार्टी ही नहीं बल्कि देश को भी उनके नेतृत्व की ज़रूरत है’.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के कई कारण रहे. रेड्डी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रवाद को एजेंडा बनाकर चुनाव जीता और रोज़गार, कृषि व अर्थव्यवस्था के ज़रूरी मुद्दों को दरकिनार कर दिया।
राहुल गांधी के इस्तीफे की बात पर अड़े रहने की खबरों के बाद से ही तेलंगाना कांग्रेस के नेता पिछले कुछ दिनों से राहुल को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बुधवार को पार्टी की छात्र विंग एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन करते हुए राहुल से पार्टी अध्यक्ष बने रहने की मांग की थी।