राहुल ने नागरिकता कानून और डिटेंशन सेंटर को लेकर फिर सरकार पर बोला हमला

नागरिकता संशोधन कानून और डिटेंशन कैंप को लेकर मचे बवाल के बीच राहुल गांधी ने फिर एक बार केंद्र सरकार को अपने निशाने पर लिया और नागरिकता संशोधन कानून को नोटबन्दी से भी बड़ा झटका बताया।

राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की 135वीं स्थापना दिवस पर असम जाने से पहले भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून नोटबंदी नंबर दो है। यह नोटबंदी से भी बड़ा झटका होगा। कोई अमीर लाइन में खड़ा नहीं होगा क्योंकि अमीर लोग उनके दोस्त हैं। उन्होंने भाजपा पर लगाया झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि भारत में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं हैं और एक वीडियो में डिटेंशन सेंटर्स के दृश्य हैं, इसलिए आप तय करें कि कौन झूठ बोल रहा है।

राहुल ने पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से पहले ट्वीट किया और लिखा, आज कांग्रेस का 135वां स्थापना दिवस है। मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में ध्वजारोहण समारोह में हिस्सा लूंगा। इसके बाद गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित करूंगा। स्थापना दिवस के दिन हम लाखों कांग्रेस पुरुषों और महिला कार्यकर्ताओ के निस्वार्थ योगदान को स्वीकार करते हैं।

राहुल कार्यक्रम में भाग लेने के बाद असम दौरे पर चले गए जहां उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here