पूर्वोत्तर भारत में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से राहुल गांधी असम गुवाहाटी पहुंचे।
कांग्रेस के 135 स्थापना दिवस के अवसर पर राहुल गांधी ने असम में एक रैली को संबोधित किया। गौरतलब है की नागरिकता संशोधन कानून को लेकर असम में पिछले दिनों काफी हिंसा हुई थी।
राहुल ने मोदी सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा, ‘असम के युवा इस कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं, बाकी जगहों पर युवा प्रोटेस्ट कर रहे हैं।
पुलिस को गोली मारने की क्या जरूरत है। जान लेने की क्या जरूरत है। ये लोग युवाओं, माताओं-बहनों की आवाज को कुचलना चाहते हैं। बीजेपी हर जगह नफरत फैलाती है।
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे आपके राज्य के बारे में सबकुछ पता है, लेकिन मैं कम से कम आपकी जड़ों को जानता हूं। मैंने असम में भाईचारा और सबको साथ लेकर चलना सीखा है। आज मैंने आपकी धरती के बेटों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। मुझे डर है कि एक बार फिर असम बीजेपी की हिंसा के चक्र में फंस सकता है। आपकी ताकत आपका भाईचारा है। कभी यह मत सोचिए कि असम नफरत से आगे बढ़ सकता है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं असम में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलूंगा। हिंसा नहीं होनी चाहिए। प्यार-भाइचारे से सब काम हो जाएगा।’
इससे पहले राहुल नागरिकता संशोधन कानून को नोटबंदी के समान त्रासदी बताते हुए कहा इससे आम नागरिकों को काफी झटका लगेगा जबकि नरेंद्र मोदी के 15-20 अमीर दोस्तों पर कोई असर नही पड़ेगा।