राहुल ने युवाओ से कहा “”मेड इन चाइना का मुकाबला “मेड इन इंडिया” कर सकता है

देश में बढ़ती बेरोजगारी के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में युवा आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए देश में युवाओं को रोजगार ना मिल पाने की मुद्दे को जनता के सामने रखा

राहुल गांधी ने युवाओं को देश की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी की वह किसी विश्वविद्यालय जाकर वहां के युवाओं के सवालों का सामना करें।

राहुल ने युवाओं से कहा कि उन्हें डरने या दबने की जरूरत नहीं है। हम सब मिलकर हिंदुस्तान को बदल सकते हैं।

राहुल नर कहा ‘जब युवा देश की साख, बेरोजगारी के सवाल उठाते हैं तो उन पर ही गोली चलाई जाती है आपको कुचला जाता है।

राहुल ने कहा ‘हर पीढ़ी की जिम्मेदारी होती है अब आपकी जिम्मेदारी है। आपके सामने, हमारे समाने बड़ी चुनौती है। मगर डरने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि हमारे सामने दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति हमारे गांवों में, हमारे शहरों में है। और वह है हिंदुस्तान का युवा। आप डरिए मत, दबिए मत, एक साथ खड़े होकर हम हिंदुस्तान को बदल डालेंगे। ‘

उन्होंने कहा,’ युवाओं को समझना होगा कि…अपनी आवाज को आप दबने नहीं दो, आपकी आवाज दबनी नहीं चाहिए। आप जो बोल रहे हो, जो आपके दिल में है वह सही है। आपको डरने की कोई जरूरत नहीं। आप बेरोजगारी पर तथा देश के भविष्य पर सवाल उठाओ।’

इसके साथ ही राहुल गांधी ने मोदी पर देश की परंपरागत छवि को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया में जो हिंदुस्तान की जो साख थी, एक छवि थी कि यह एक ऐसा देश है भाईचारे का देश है, प्यार का देश है। मिलजुलकर काम करता है…इस छवि को नरेंद्र मोदी ने बर्बाद कर दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘आज बाकी दुनिया में हिंदुस्तान को रैप कैपिटल माना जाता है हर दिन कहीं न कहीं किसी महिला से बलात्कार की खबर आती है। प्रधानमंत्री इसके बारे में नहीं बोलेंगे।’

राहुल ने कहा कि युवाओं के बल पर ही ‘मेड इन चाइना’ का मुकाबला ‘मेड इन इंडिया’ कर सकता है।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी समझती है कि इस देश को केवल एक शक्ति बदल सकती है और वह है हिंदुस्तान का युवा, हिंदुस्तान का विद्यार्थी। हम ये भी समझते हैं कि आज आपको रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है आपको विजन नहीं दिखाई दे रहा है। आपको रोजगार नहीं मिल रहा। आप अपनी शक्ति को पहचानो। मैं जानता हूं पूरा भरोसा है मेड इन चीन का मुकाबला मेड इन इंडिया, मेड इन जयपुर, मेड इन राजस्थान कर सकता है और करके दिखाएगा।’

इस रैली में राहुल ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के तर्ज पर राष्ट्रीय बेरोजगारी लिस्ट बनाने की भी मांग की और युवा कांग्रेस के अभियान को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय बेरोजगारी का पोस्टर लांच किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here