मोब लिंचिंग की घटना को राहुल ने बताया मानवता पर धब्बा , कहा बीजेपी सरकार की खामोशी हैरान करती है

भीड़ द्वारा पिट पीटकर हत्या किए जाना देश भर में नया चर्चा का विषय बना हुआ है। झारखंड में एक युवक की पिट पीटकर हत्या किए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये मानवता पर धब्बा है। राहुल ने अपने इस ट्वीट में कहा कि इस पर केंद्र एवं राज्य सरकार के ताकतवर लोगों की खामोशी हैरान करने वाली है.

राहुल गांधी ने पूरे मामले में ट्वीट करते हुए लिखा “झारखंड में युवक की बर्बरता से पीट-पीटकर हत्या किया जाना मानवता पर धब्बा है. पुलिस की बर्बरता यह है कि उसने इस घायल लड़के को चार दिन तक अपनी हिरासत में रखा। यह हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा, हैरान करने वाली बात यह भी है कि भाजपा शासित केंद्र और राज्य सरकार की ताकतवर आवाजें खामोश हैं “

प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के घातकीडीह गांव में कुछ दिन पूर्व भीड़ ने तबरेज अंसारी को चोरी के आरोप में कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई की और उससे ज़बरदस्ती ‘जय श्रीराम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगवाए। इसके बाद तबरेज की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पिछले कुछ समय से लगातार मोब लिंचिंग की घटना बढ़ रही है जिस कारण विपक्ष आरएसएस और बिजेल सरकार को इसके लिए जिम्मेदार बता रहा है।

तबरेज की मौत का बहस सदन स सड़क तक लगातार जारी है और कई जगह इसके विरोध में जुलूस भी निकाला जा रहा है।

इस घटना में पुलिस ने अब तक 11 लोगो की गिरफ्तारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here