अटल सरकार मे रहे वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने मोदी व शाह को बताया टुकडे टुकडे गैंग का सदस्य

बीजेपी नेताओं पर विरोधियों को बदनाम करने के लिए देशद्रोही और टुकड़े-टुकड़े गैंग जैसे शब्द इस्तेमाल करने के आरोप लगते रहे हैं। हाल ही में राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से टुकड़े-टुकड़े गैंग का राग अलापा था। उनके इस बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रहे यशवंत सिन्हा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘भारत की सबसे खतरनाक टुकड़े-टुकड़े गैंग में सिर्फ दो लोग हैं, दुर्योधन और दुशासन। वे दोनों बीजेपी में हैं उनसे सतर्क रहना चाहिये

गौरतलब है कि चुनाव में बीजेपी नेता अक्सर इस तरह के बयान देते हैं। अमित शाह ने भी गुरुवार को एक समारोह में कहा, ‘गृहमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की नेतृत्व में टुकड़े-टुकड़े गैंग जो दिल्ली की अशांति के लिए जिम्मेदार है, इसको दंड देने का समय आ गया है। दिल्ली की जनता को इन्हें दंड देना चाहिए।’

दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में टुकड़े-टुकड़े गैंग पर चर्चा फिर से शुरू हो गई है।अपने संबोधन में अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद कोजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा गरीब लोगों को इसलिए नहीं पहुंचाया, क्योंकि उस योजना के आगे प्रधानमंत्री नाम जुड़ा है। केजरीवाल जी ने भले ही काम नहीं होने दिया, लेकिन दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में सातों सीटें बीजेपी की झोली में डाली हैं।’

शाह ने कहा, ‘करीब 60 महीने होने को आए हैं केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री बने, आज से पहले ये सारे वादे पूरे क्यों नहीं किए। अभी भी ये वादे पूरे नहीं होने वाले हैं, सिर्फ विज्ञापन देकर ये लोगों को झांसा दे रहे हैं। इन्होंने जीवन में सिर्फ विरोध करने और धरना देने का काम किया है।’

बता दें कि यशवंत सिन्हा जो कि वाजपेयी सरकार में वित्त और विदेश मंत्री रह चुके हैं बीजेपी से इस्तीफा देने का बाद अब पीएम मोदी के कट्टर आलोचक बन गए हैं। राफेल समेत कई मुद्दों पर वह मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अनुच्छेद 370 और एनआरसी को लेकर भी मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 और एनआरसी के पीछे मोदी सरकार की सांप्रदायिक राजनीति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here