खतरे में बीजेपी की कर्नाटक सरकार , CM से नाराज करीब दो दर्जन विधायको ने कि अलग बैठक

कर्नाटक में फिर से एक बार सियासी नाटक देखने को मिल सकता है क्योंकि कर्नाटक का सियासी हलचल तेज हो गया है। कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी के बीएस येद्दयुरप्पा सरकार से करीब 20 से 25 विधायक नाराज हैं और वह अलग गुट बनाकर बैठक कर रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो ये विधायक मुख्यमंत्री से नाराज हैं और आगे की रणनीति के लिए इन विधायकों ने एक बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि यह बैठक प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के घर पर हो सकती है। इस बैठक के लिए बकायदा एक पत्र तमाम विधायकों को जारी किया गया है, हालांकि इस पत्र पर किसी के हस्ताक्षर नहीं हैं, लिहाजा इस पत्र की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है।

रिपोर्ट के अनुसार एक भाजपा विधायक ने कहा है कि प्रदेश में येदियुरप्पा के बेटे सुपर सीएम के तौर पर काम कर रहे हैं।

वहीं प्रदेश के बदलते सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस नेता बृजेश कलप्पा ने कहा कि जब कोई चीज संविधान के अनुसार नहीं होगी और सत्ता पर कब्जा करने के लिए कुछ भी किया जाएगा तो इसी तरह के घटनाक्रम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा आजतक अपना कार्यकाल कभी भी पूरा नहीं कर पाएं हैं और आगे भी ऐसा हो सकता है।

गौरतलब है कि कर्नाटक में इस बात को लेकर भी सियासी चर्चा तेज हो गई है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की उम्र काफी हो चुकी है। फिलहाल येदियुरप्पा की उम्र 77 वर्ष है, जबकि भारतीय जनता पार्टी में इस तरह का परंपरा है कि 75 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को किसी तरह का पद नहीं दिया जा सकता है। हाल ही में येदियुरप्पा ने अपना जन्मदिन मनाया था, ऐसे में इस बात को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है कि येदियुरप्पा की उम्र 77 वर्ष की हो गई है, लिहाजा उन्हें मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहना चाहिए।

गौरतलब है कि ऐसा ही सियासी नाटक कर्नाटक में पहले भी देखने को मिल चुका है जब कांग्रेस और जेडीएस सरकार के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी से नाराज होकर कई विधायकों ने अलग बैठक करने के बाद भाजपा के साथ जाने का फैसला कर लिया था।

अब देखना होगा कि यह नाराज विधायक येदियुरप्पा की कितनी मुश्किल बढ़ाते हैं या फिर येदियुरप्पा इन विधायकों को मना लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here