बागी विधायकों से मिलने पहुंचे कांग्रेस सरकार के मंत्री जीतू पटवारी को कर्नाटक पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में हुई सियासी उठापटक के बाद मध्य प्रदेश के राजनीति का सियासी केंद्र कई जगहों पर बन गया है। एक सियासी केंद्र मध्य प्रदेश का भोपाल है तो दूसरा देश की राजधानी दिल्ली वहीं हरियाणा में भाजपा के विधायक होने से एक केंद्र हरियाणा बना हुआ है और कांग्रेस के विधायक का जयपुर में होने से एक केंद्र जयपुर बना हुआ है जबकि इस पूरे सियासत का सबसे रोमांचक केंद्र का कर्नाटक बना हुआ है जहां कांग्रेस के वो विधायक मौजूद हैं जिन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा की घोषणा की है। इस बीच ज्योतिरादित्य खेमे के विधायकों से मिलने पहुंचे कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

जीतू पटवारी वहां मौजूद विधायकों से बात कर उन्हें पुनः सरकार के समर्थन में मनाने के लिए आए हुए थे लेकिन यहां उनकी पुलिस से धक्का-मुक्की हुई जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया पुलिस का आरोप है कि जीतू पटवारी ने हाथापाई की जबकि कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया इसको लेकर कनार्टक पुलिस और भाजपा के साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी हमलावर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here