देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लॉक डाउन जारी है। ऐसे में कहीं पर भी भीड़ इकट्ठा करना और समारोह आयोजित करने पर पाबंदी लगा हुआ है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता ने इस नियम को ताक पर रखकर अपने जन्मदिन में समारोह आयोजित किया।
गौरतलब है कि कर्नाटक के तुरुवेकेरे के बीजेपी विधायक मसले जयराम ने लॉक डाउन के बीच अपने जन्मदिन का समारोह आयोजित किया किया। उन्होंने लॉकडाउन को ताक पर रखते हुए अपने गांव में जन्मदिन का जश्न जोरशोर से मनाया।
इसमें उन्होंने बाकायदा केक काटा. उनकी इस बर्थडे पार्टी में सैकड़ों लोग भी पहुंचे. इनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे. इन सभी लोगों को विधायक ने बर्थडे पार्टी के तौर पर बिरयानी परोसी. उनकी इस बर्थडे पार्टी की फोटो भी सामने आई हैं. इनमें आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में एकत्र लोग दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में 21 दिन की लॉक डाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगी। लेकिन देश मे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कई राज्यो ने इस 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न राज्यो के मुख्यमंत्रियों से बात और अपने कैबिनेट के साथ चर्चा करने के बाद लॉक डाउन को लेकर आगे की रणनीति बताएंगे।