सिद्धू ने अब अकाली दल और सुखबीर बादल को लिया निशाने पर कहा बादल नाकाम साबित हुए

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा की वह पंजाब मॉडल के लिए आए हैं। सिद्धू ने कहा कि वह जब भी बोलते है तो किसी तर्क के हिसाब से बोलते हैं।

दूसरी तरफ सिद्धू ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जब भी बोलते है तो किसी तर्क के हिसाब से बोलते हैं। सुखबीर बादल बड़े-बड़े वायदे कर रहे हैं। सिद्धू ने अकाली दल के इनवेस्टर सिस्टम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ 46 कंपिनयां ही निवेश का काम कर रही हैं। सुखबीर बादल व्यापारियों में विश्वास पैदा नहीं कर सके। बादल पंजाब में निवेश लाने में भी नाकाम साबित हुए हैं।

सुखबीर बादल को जवाब देते हुए नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह कांग्रेस में सिर्फ बड़े सिस्टम लेकर आएगी इसके लिए वह 1 करोड़ लाख का निवेश का वायदा करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह पंजाब मॉडल के जरिए ही लोगों में विश्वास पैदा करेंगे। वह कांग्रेस में सिंगल विडो सिस्टम लेकर आएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह पंजाब में और निवेश लाने की पूरी कोशिश करेंगे। कांग्रेस सरकार व्यापारियों को उनके अनुकूल ही माहौल पैदा करेगी।

नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अकाली दल और आम आदमी पार्टी को अपने निशाने पर ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here