भारतीय वायु सेना ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना के समय राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग पहुंचाने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन तथा राज्य के पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
वायु सेना ने ट्वीट कर कहा, ”भारतीय वायु सेना तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के कार्यालय तथा कर्मचारियों और पुलिस तथा कट्टेरी गांव के निवासियों द्वारा हेलीकॉटर दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग करने के लिए शुक्रगुजार है।”
उल्लेखीय है कि तमिलनाडु के कन्नूर में नौ दिसंबर को घटित हुई इस दुर्घटना में देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी तथा 11 अन्य सैन्य अधिकारी शहीद हो गए थे। वायु सेना ने इस दुर्घटना की वजहों की जांच के लिए तीनों सेनाओं की संयुक्त जांच गठित की है।