गोवा में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर प्रदेश की राजनीतिक तापमान बढ़ने लगा है। अगले साल होने वाले इस विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी कमर कस ली है।
कांग्रेस चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए पार्टी को मज़बूत कर रही है इसी सिलसिले में पार्टी स्थानीय स्तर के नेताओ को कांग्रेस की सदस्यता दिलवा रही है। ऐसे में कांग्रेस को मोरजिम ( Morjim ) में बड़ी सफलता मिली है। मोरजिम के चर्चित नेता और जिला परिषद सदस्य सतीश शेतगोंकार ( Satish Shetgaonkar ) ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली।
सतीश ने पणजी में पार्टी कार्यालय में गोवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चोडनकर की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। सतीश के पार्टी में आने पर प्रदेश अध्यक्ष ने खुशी व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि सतीश के आने से मन्द्रेम विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ मिलेगा।
दरसल 2022 विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है क्योंकि जहां बीजेपी अपने सत्ता को बचाने के लिए प्रयास कर रही है तो वहीं कांग्रेस 2017 विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाबजूद सरकार ना बना पाने के अपने कसक को दूर करने के लिए पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए प्रयास कर रही है वहीं TMC और AAP के प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने से प्रदेश का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है।