पंजाब सरकार में Cm कैप्टन अमरिंदर सिंह और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू में चल रहे मतभेद के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने आखिरकार अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेज ही दिया। उन्होंने सीएम के आधिकारिक आवास पर इस्तीफा भेजा। इससे नवजोत सिद्धू ने रविवार को ट्वीट करके अपना इस्तीफा सार्वजनिक किया जिसके अनुसार उन्होंने 10 जून को ही अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष को दे दिया था। अब उसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा CM को भी भेज दिया है।
सिद्धू के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस्तीफा मिल गया है, लेकिन इसे पढ़ने के बाद ही मैं कोई फैसला लूंगा। सिद्धू ने क्यों इस्तीफा दिया है, यह तो सिद्धू ही बता सकते हैं।
कैप्टन ने कहा कि मैंने कभी नवजोत सिद्धू की पत्नी का विरोध नहीं किया। मैंने तो राहुल गांधी को बठिंडा से नवजोत कौर के नाम का सुझाव दिया था, लेकिन नवजोत सिद्धू ने उन्हें बठिंडा से चुनाव लड़ाने से इंकार कर दिया था। जबकि यह फैसला लेने का हक उन्हें नहीं था, वो पार्टी का है।
कैप्टन ने कहा कि सिद्धू के साथ मेरा कोई विवाद नहीं है। मैंने उन्हें एक बड़ा और बड़ी जिम्मेदारी वाला पद सौंपा था। कैबिनेट छोड़ने का फैसला उनका खुद का है। इस्तीफा मुझे मिल गया है। इसे पढ़ने के बाद सोच विचार कर ही फैसला करूंगा कि क्या करना है।
पंजाब में मिली जीत के बाद से ही लगातार सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच मतभेद की खबर सामने आती रहती थी पर सिद्धू के पाकिस्तान जाने के बाद और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के करारी हार के बाद ये मतभेद और अधिक बढ़ गया था।