गोवा में कांग्रेस को मिला 3 विधायको का समर्थन, विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की बड़ी जीत

गोवा में 2022 के शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। राजनेताओं की बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोपों के साथ-साथ नेताओ का दल बदलना और नया गठबंधन बनना अब शुरू हो गया है।

ऐसे में गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने गोवा कांग्रेस के प्रभारी दिनेश गुंडुराव साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और दोनों पार्टियों के बीच विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर अंतिम मुहर लग गई।

मुलाकात के बाद दिनेश गुंडुराव ने बताया कि दोनों दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और आने वाले दिनों में सीटे बंटवारे पर भी निर्णय हो जाएगा. उन्होंने कहा, दोनों पार्टियां गोवा को भाजपा के कुशासन से मुक्त कराना चाहती हैं. दोनों साथ मिलकर लड़ेंगी और गोवा में एक साफ-सुथरी तथा पारदर्शी सरकार देंगी।

गौरतलब है की गोवा में TMC के सक्रिय होने और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो मलेरिया के पार्टी में शामिल होने बाद ये अटकलें लगाई जा रही थी कि विजय सरदेसाई ममता बनर्जी की TMC से गठबंधन करेंगे मगर राज्य की वर्तमान स्थिति को देखते हुए GFP ने अंततः कांग्रेस के साथ चलने का फैसला लिया।

GFP के दो विधायको के अलावा निर्दलीय विधायक प्रसाद गावंकर ने भी कांग्रेस को अपना समर्थन देने का ऐलान किया।

उधर, सरदेसाई ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, अपने साथियों के साथ आज राहुल गांधी से मुलाकात की. हमने गोवा में बीजेपी के भ्रष्ट, अक्षम और अलोकतांत्रिक शासन को खत्म करने के लिए जनता की तरफ से संकल्पित और एकजुट होकर लड़ने पर सहमति जताई।

कांग्रेस, जीएफपी के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करने की कोशिश में है। कांग्रेस और जीएफपी के बीच पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बातचीत होने की खबरें थीं.

गुंडुराव ने कहा, फिलहाल जीएफपी के साथ गठबंधन तय हो गया है. आने वाले दिनों में कुछ अन्य दलों के साथ भी बात बन सकती है। कांग्रेस गोवा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय होती नजर आ रही है अभी कुछ दिन पहले राहुल गांधी भी गोवा दौड़े पर पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here