रिपब्लिक न्यूज़ के पत्रकार अर्णब गोस्वामी के ऊपर छींटाकशी के चलते कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों सुर्खियों में है। जहां कुछ लोग कुणाल की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ उनके समर्थन में भी दिख रहे हैं ऐसे में उनके ऊपर विमान कम्पनियों द्वारा लगाए के यात्रा संबंधी रोक पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विमान कम्पनियों की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह सरकार के एक आलोचक को चुप कराने की कोशिश है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर दावा किया कि कुणाल कामरा पर चार एयर कंपनियों की ओर से बैन लगाया गया है ताकि सरकार के एक आलोचक को चुप कराया जा सके।
राहुल ने टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर तंज कसते हुए कहा कि जो 24 घंटे अपने ‘न्यूज’ कैमरों का इस्तेमाल दुष्प्रचार के औजार के तौर पर करते हैं उन्हें कैमरे का सामना करने में साहस दिखाना चाहिए था.
इंडिगो, गो एयर, स्पाइसजेट और एअर इंडिया ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कामरा पर हवाई यात्रा करने पर मंगलवार को रोक लगा दी. कुणाल कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान किया.
इंडिगो ने जहां कामरा पर छह महीने की रोक लगाई है, वहीं एयर इंडिया ने अगले नोटिस तक उनकी विमान यात्रा पर रोक लगा दी है. स्पाइसजेट ने भी अगले आदेश तक अपने विमानों में कामरा की यात्रा पर रोक लगाने का फैसला किया है।