मप्र सरकार के 6 माह पूर्ण होने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मनाया जश्न , कई कार्यक्रम आयोजित

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार 6 महीने पूरे होने पर जमकर जश्न मनाया गया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ और अतिशबाजी कर खुशी मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई, वहीं इस मौके पर मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार की 6 महीनों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा।

कर्जमाफी- किसानों को वरदान : किसानों की कर्जमाफी को मंत्री जीतू पटवारी ने सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने बड़ी संख्या में कर्जमाफी करके किसानों को राहत पहुंचाई है। ‘जय किसान ऋण माफी योजना’ के अंतर्गत प्रदेश के लाखों किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ किया गया है और अब किसानों की कर्जमाफी का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है।

पटवारी दावा करते हैं कि कमलनाथ सरकार ने किसानों को बहुत ही कम कीमतों पर बिजली देने का काम किया है। जहां पहले 5 हॉर्स पॉवर के बिजली कनेक्शन के लिए किसान को लगभग 7 हजार रुपए चुकाने होते थे, वहीं आज 5 हॉर्स पॉवर के बिजली कनेक्शन के लिए किसान को मात्र तीन हजार से तीन हजार पांच सौ रुपए ही देना होता है। जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने प्रति यूनिट बिजली की दर को भी कम किया है।

जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार के 6 महीने के कामकाज से जनता खुश है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों से जनता को फायदा पहुंचा है जिससे समाज का हर वर्ग खुश है और कमलनाथ सरकार प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे कामयाब और ऐतिहासिक सरकार है।

कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी जी, चन्द प्रभाष शेखर जी, शोभा ओझा जी समेत कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here