कोरोना से जंग लड रहे डॉक्टरो को तीन महीने से नही मिली हैं सैलरी, सरकार पर उठे गंभीर सवाल

देश भर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ये संख्या 75 हजार के करीब पहुंच गया है। इस बीच दिल्ली में कोरोना के खिलाफ सीधी जंग लड़ने वाले डॉक्टरों ने अपनी दिक्कतों को लेकर पीएम मोदी के सामने आवाज उठाई है। उन्होंने तीन महीने से सैलरी नहीं मिलने पर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों के डॉक्टरों का कहना है कि तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण वो तनाव में काम कर रहे हैं।

म्यूनिसिपल कोरपोरेशन डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आरआर गौतम ने कहा, ‘‘हमें पिछले तीन महीने से तनख्वाह नहीं दी गयी है और डॉक्टर के तौर पर हम मरीजों की सेवा करने का अपना कर्तव्य जानते हैं। हम ज्यादा कुछ नहीं, बल्कि बस अपना वेतन मांग रहे हैं।”

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में 70 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को 7,233 पहुंच गई है जबकि 73 लोगों की इस भयानक महामारी की वजह से मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार हो चुकी है। सोमवार को दिल्ली में 310 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब तक दिल्ली में कुल 7,233 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 73 लोगों की मौत हुई है।

गौरतलब है देश की आर्थिक स्थिति पहले से खराब है इस बीच मे कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था को काफी झकझोर कर रख दिया है आज हालत इतने खराब हो चुके है कि कोरोना वारियर्स जो अपना हक मांग रहे है उनको देने के लिये सरकार के पास पैसे नही है या फिर वो जानबूझकर लेटलतीफी कर रही हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here