एंटनी और वेणुगोपाल ने अध्यक्ष पद लेने से किया इंकार , अब कांग्रेस उत्तर भारत से कर रही नए चेहरे का तलाश

लोकसभा चुनाव में में बुरी तरह से हार का सामना करने वाली कांग्रेस के सामने अब नेतृत्व संकट शुरू हो गया है। पूर्व रक्षामंत्री ए.के. एंटनी और पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने पार्टी अध्यक्ष पद का ग्रहण करने से इनकार कर दिया है।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार एंटनी ने अध्यक्ष पद ने लेने के पीछे खराब स्वास्थ का हवाला दिया है। पिछले कुछ समय से एंटनी कमजोर स्वास्थ्य के करण परेशान हैं। दूसरी तरफ के.सी. वेणुगोपाल ने पार्टी को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी की बात कहते हुए एक और जिम्मेदारी लेने में असमर्थता जताई है।

के.सी वेणुगोपाल कर्नाटक के प्रभारी भी हैं, जहां पार्टी ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए लोकसभा चुनाव में 28 सीटों में से मात्र एक सीट पर जीत हासिल की हैं। पार्टी के वरिष्ठ सदस्य अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद, जो गांधी परिवार से हटकर पार्टी के अध्यक्ष के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं। इन दो दिग्गजों को पद को ऑफर किया था जिसकी मनाही हो गई है।

लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारण 25 मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश किए जाने के बाद से ही इस पद के लिए नए चेहरे की तलाश की जा रही है। खबर के अनुसार, अब पार्टी उत्तर भारत से इस पद के लिए किसी नए चेहरे की तलाश में है। जल्द की कांग्रेस को नया चेहरा मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here