कोरोना वायरस महामारी के दौरान जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक के बाद एक प्रेस वार्ता और विशेषज्ञों से संवाद कर सरकार के विफलताओं पर सवाल उठा रहे हैं , वही बीजेपी राहुल द्वारा किए जा रहे सवालों पर हमला बोल रही हैं
राहुल गांधी ने अपने प्रेस वार्ता में लॉकडाउन को फेल बताते हुए सरकार से भविष्य के लिए प्लान B पूछा तो दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल सिर्फ झूठ फैला रहे हैं. अभी कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं है, ऐसे में लॉकडाउन ही एक उपाय है। इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजस्थान सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी को घेरा था।
जिस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राहुल गांधी ने आलोचना का एक शब्द भी नहीं कहा है.
उन्होंने हमें बीते हुए को भूलकर भविष्य के लिए सचेत किया है क्योंकि राहुल गांधी ने राष्ट्र और सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित में बुद्धिमानी से चीजों को संभालने की बात कही है. शायद यही बीजेपी नेताओं को परेशान कर रहा है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि राहुल गांधी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, लॉकडाउन को लेकर जो बयान दिया गया वो गलत है।
इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि लॉक डाउन विफल हो गया है सरकार को प्लान B बताना चाहिए, राहुल गांधी ने कहा था कि हमे PM मोदी से काफी उम्मीद थी मगर उन्होंने निराश किया।
राहुल ने कहा था मोदी शुरू में फ्रंटफुट पर खेल रहे थे मगर अब वो बैकफुट पर आ गए हैं।