जनवरी में कांग्रेस को फिर मिल जाएगा पूर्णकालिक अध्यक्ष

कांग्रेस पार्टी में फिर एक बार जल्द बदलाव हो सकता है। यह बदलाव राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यसमिति में होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस बदलाव में फिर एक बार राहुल गांधी की युवा टीम वापसी करेगी और राहुल गांधी अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लेंगे ब प्राप्त खबरों के अनुसार यह बदलाव 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच होगी और जनवरी 2020 से राहुल गांधी आक्रमक ढंग से कांग्रेस का नेतृत्व कर सरकार के खिलाफ देशभर में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम शुरू कर देंगे।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बार फिर से पार्टी प्रमुख बनने की संभावना है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें ऑल इंडिया कांग्रेस कमीटी (एआईसीसी) की बैठक में इस संबंध में योजना बनाई जा चुकी है।

खबर है कि अगले साल के शुरुआत में जब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपना पद छोड़ेंगी तो राहुल गांधी को एक बार फिर से कांग्रेस की कमान सौंप दी जाएगी। एआईसीसी की जनवरी में बैठक आयोजित की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी की वापसी को पार्टी द्वारा जरूरी बताया है और 15 जनवरी के बाद कभी भी वह पार्टी की कमान संभाल सकते हैं।

गौरलतब है कि इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें इस पद पर बनने रहने के लिए कहा, लेकिन वह उनकी बात नहीं मानें जिसके बाद सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में पार्टी का कार्यभार संभाल लिया लेकिन जल्द ही फिर एक बार पार्टी पूर्णकालिक अध्यक्ष मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here