कमलनाथ का बीजेपी-आरएसएस पर करारा प्रहार , कहा गिनाओ आरएसएस के स्वतंत्रता सेनानियों का नाम

बीजेपी और उसके मातृ संग़ठन आरएसएस पर विपक्षी हमेशा इस बात को लेकर हमलावर रहते हैं कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग नही लिया। फिर एक बार इसको लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हमला करते हुए सीधे प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया है कि वो आरएसएस के स्वतंत्रता सेनानियों का नाम बताएं।

दरसल केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस द्वारा नई दिल्ली में आयोजि भारत बचाओ महारैली में कमलनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर बरसे और कहा कि देश कोअराजक शासन से मुक्त कराने के लिए रामलीला मैदान में उमड़ी भीड़ भारत का स्वर्णिम भविष्य लिखने को बेताव है!

भारत बचाओ रैली के मंच से उन्होंने कहा कि ये लड़ाई किसी को लाभ या हानि पहुंचाने की नहीं बल्कि भारत के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है।कांग्रेस के गुणगान करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी राष्ट्रवाद की बात करते हैं। मैं इनको चुनौती देता हूं कि ये अपने स्वतंत्रता सेनानियों के नाम बता दें।

कांग्रेस का इतिहास बलिदानों का रहा है। ये कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ नहीं पढ़ा सकते।

कांग्रेस के कई नेताओं ने इस रैली में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी , पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी , पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस शासित राज्यो के मुख्यमंत्री ने भी मोदी सरकार को निशाने पर लिया मगर राहुल गांधी द्वारा कहा गया “मेरा नाम राहुल सावरकर नही , राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए मर जाऊंगा मगर माफी नही मांगूंगा” काफी वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here