
कैप्टन अमरेंद्र सिंह तथा नवजोत सिद्धू के बीच शुरू हुए विवाद को खत्म करने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने प्रयास तेज कर दिए हैं। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की जिद्द पर अड़े हुए हैं। इसके साथ ही चर्चा छिड़ी है कि पूरे देश को 4 हिस्सों में बांटकर 4 उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाए।
उत्तरी हिस्से के लिए नवजोत सिद्धू के नाम पर चर्चा चल रही है। इसके अलावे ये भी चर्चा है कि नवजोत सिंह सिद्धु को राष्ट्रीय महासचिव भी बनाया जा सकता है। लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के बाद सिद्धू ही ऐसे नेता रहे हैं,जिन्होंने देश भर में सबसे ज्यादा रैलियां की हैं। इससे पहले भी जब मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,तेलगांना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए थे,तब नवजोत सिद्धू की सेवाएं सबसे अधिक ली गई थीं। इन राज्यों में डिमांड भी सिद्धू की ही थी।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से विवाद के बाद मिला नया विभाग अभी तक नवजोत सिद्धू ने संभाला नहीं,पर कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी जल्द ही सिद्धू को नई जिम्मेदारी सौंप सकती है।
हाल ही में सिद्धू ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात कर चर्चा की थी।