प्रियंका का रामलीला मैदान मे शानदार भाषण, सोशल मीडिया प्रियंका के भाषण ने तोडे सारे रिकार्ड

प्रियंका गांधी ने लाखो की तादाद मे पहुचे रामलीला मैदान मे जनसमूह को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर हर तथ्य के साथ हमला बोला प्रियंका ने अर्थव्यवस्था बेरोजगारी का मुद्दा बनाते हुए मोदी सरकार को घेरने का काम किया

प्रियंका ने कहा कि मैं लोगों से यह कहना चाहती हूं कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, जहां तक मेरी आवाज पहुंच रही है, अपने देश के एक-एक नागरिक से कहना चाहती हूं कि अपनी आवाज उठाएं। आज हम अगर अपनी आवाज नहीं उठाएंगे, चुप रहेंगे तो देखते-देखते बाबा साहेब का क्रांतिकारी संविधान नष्ट हो जाएगा

वही पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने संबोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता है। उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की नौकरियां जा चुकी है। दुकान और फैक्ट्रियां बंद हो रही है। गांवों में लोगों को काम नहीं मिल रहा है। हर तरह से देश मुश्किल में है। हर दिन बुरी खबर सुनने को मिलती है। पिछले कुछ महीनों में केंद्र की मोदी सरकार ने अर्थव्यस्था को गर्त में पहुंचा दिया है।

इसके साथ कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूर्वोत्तर को आग में झोंक दिया है। उन्होंने कहा कि यह आग नागरिकता संशोधन कानून के जरिए लगाई गई है।

गौरव गोगोई ने कहा कि हम अमन और विकास चाहते हैं, राजनीति नहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार नागरिकता संशोधन बिल इसलिए लेकर आई, ताकि वह लोगों का ध्यान गिरती अर्थव्यवस्था से भटका सके। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने असम समझौते का अपमान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here