हाल ही में पूरे देश मे लोकसभा चुनाव के दौरान बुरी तरह हारने वाली कांग्रेस के लिए पंजाब में लोकसभा के दौरान अच्छे नतीजे आए थे। भले ही देश भर में कांग्रेस पिछड़ रही हो मगर पंजाब में लोकसभा के बाद अब निकाय चुनाव के परिणाम आए है उसमे भी कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है वही BJP का सूफड़ा साफ़ हो गया है।
पंजाब में कांग्रेस की कैप्टन सरकार के बेहतर कामो और मजबूत संगठन के साथ हर उम्र के नेता का तालमेल कांग्रेस को पंजाब में हर चुनाव जीतने में मदद कर रहा है।
पंजाब में शुक्रवार को वार्डों के उपचुनाव में कांग्रेस ने फिर जीत दर्ज की तो वही बीजेपी , अकाली सहित आप की बुरी हार हुई।
नगर पंचायत तलवाड़ा में सबसे ज्यादा 13 सीटों पर मतदान हुआ,जिसमें से 11 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की तो वही BJP के खाते में एक सीट गई और एक सीट पर निर्दलीय ने जीत दर्ज किया। अबोहर, अमृतसर, बुढलाडा, बठिंडा और संगरूर में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की।
लोकसभा में भी पंजाब में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था जिस कारण पंजाब कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं तो वही पंजाब में बीजेपी अभी भी कुछ खास नही कर पा रही है।