राहुल का झारखंड मे दिया ये भाषण सबसे अधिक हो रहा वायरल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनो झारखंड मे कांग्रेस गठबंधन के समर्थन मे प्रचार कर रहे है राहुल गांधी ने आज दो बडी जनसभाए की जिस प्रकार से राहुल गांधी ने प्रभावशाली अंदाज मे बेहद आक्रामकता से अामजनता को संबोधित किया वो सबसे अत्यधिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं

राहुुल गांधी का पूरा भाषण पढिये मोदी बड़े-बड़े भाषण करते हैं। चांद की बात करेंगे, रॉकेट की बात करेंगे। झारखंड के पास जल-जंगल-जमीन है; खनिज संपदा है। लेकिन, जनता के पास पीने का पानी नहीं है, मोदी उसकी बात नहीं करते

जब हम मनरेगा लेकर आए तो, ये लोग बहुत चिल्लाए कि इससे नुकसान होगा। लेकिन हमने उनकी बात नहीं मानी और मनरेगा की वजह से 9% से विकास हुआ

मीडिया किसानों, मजदूरों, बेरोजगार युवाओं का नहीं है, ये मोदी के मालिकों यानी 10-15 उद्योगपतियों का है, इसलिए मेरा चेहरा मीडिया में नहीं दिखता।

मेरा चेहरा देखना है तो किसान के घर जाओ, बेरोजगार युवा के पास जाओ…वहां दिखेगा झारखंड में गठबंधन की सरकार बनने पर आपका पैसा किसान को सही दाम, पीने का पानी, यूनिवर्सिटी और अस्पताल दिलवाने में जाएगा

अगर मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, तो वो रघुवर दास के साथ क्यों खड़े हैं?
क्योंकि, नरेंद्र मोदी स्वयं भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा प्रतीक हैं

आज हिंदुस्तान में 45 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। ये है नरेंद्र मोदी का काम।

अगर ये सरकार उद्योगपतियों को पैसा देने की बजाय किसानों, मजदूरों को पैसा दे, तो अर्थव्यवस्था फिर मजबूत हो जाएगी और बेरोजगारी खत्म होगीआप छत्तीसगढ़ में जाकर देखिए। वहां किसी से जमीन नहीं छीनी जा रही, बल्कि टाटा कंपनी से जमीन लेकर वापस किसानों को दे दी गई है

प्याज की कीमते २०० पार पहुच चुकी है, अर्थव्यवस्था खस्ताहाल इनका जिक्र मोदी अपने भाषण मे क्यो नही करते?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here