पिछले दो दिनो से मीडिया लगातार दावा कर रहा है कि नरेंद्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनने जा रहे है और वो कम से कम 300 सीटे जीत रहे है लेकिन सबसे बडा सवाल यही है अगर बीजेपी 300 सीटे जीत रही होती तो वो क्या बंगाल मे वापस चुनाव करवाने की मांग करती?
मीडिया हाऊस को पीएमओ ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को 300 पार टारगेट दिया था इसलिये मीडिया कैसे भी करके 300+ सीटे अपने एग्जिट पोल में देने का काम कर रही है, ऐसे सर्वे एजेंसिया भी सामने आयी की उन्होने 19 मई को जो एग्जिट पोल दिया था उसके डाटा 20 मई को अपनी साइट डाटा हटा दिया कहने का मतलब है कि एग्जिट पोल में जबरदस्त तरीके से तुक्केबाजी की गयी है
सबसे बड़ी बात है कि जो भी एग्जिट पोल आये थे उनमे समानता कही भी नही नजर आ रही है, आज तक का एग्जिट पोल यूपी में बीजेपी को 60+ सीटे रहा है तो एबीपी न्यूज महागठबंधन को 55 सीटे दे रहा है मतलब इतना फर्क कैसे हो सकता है?
मतलब साफ है एग्जिट पोल सिर्फ हवा में है या तो मशीनो मे गडबडी करने की फिराक चल रही है या फिर इसका एकमात्र कारण अंबानी को फायदा शेयर मार्केट से पहुचाना हैं
बीजेपी को 2014 के मुकाबले जिन राज्यों में नुकसान हो रहा है वो ये है, इनमे 1या 2 सीटो का ही फेरबदल संभव है –
यूपी 58-60
उत्तराखंड 1
राजस्थान 8-10
मध्यप्रदेश 8
पंजाब 2
बिहार 5
झारखंड 5
कर्नाटक 2
महारष्ट्र 10-12
हरयाणा 3-4
गुजरात 6-9
गोवा 1
दिल्ली 4
छत्तीसगढ़ 9
अरुणाचल 2
जम्मू कश्मीर 2
जहां भाजपा को फायदा हो रहा है वो है
उड़ीसा में 4-5
बंगाल में 3-5
मतलब साफ है नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए का बहुमत तक पहुच पाना बहुत मुश्किल है वही बीजेपी 160-165 सीटो पर ही सिमट जायेगी