बड़ी खबर : भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय हुए गिरफ्तार , अधिकारी से की थी मारपीट

भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर नगर निगम अधिकारी से मारपीट करने के मामले का तूल पकड़ने पर आकाश विजयवर्गीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से अधिकारी को पीटा और समर्थकों ने भी अधिकारी के साथ मारपीट की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम की टीम जर्जर मकानों को तोड़ने पहुंची थी, इस दौरान अपने समर्थकों के साथ पहुंचे आकाश ने निगम अधिकारी के साथ बैट से मारपीट की। आकाश विजयवर्गीय इंदौर 3 से विधायक हैं।

कांग्रेस नेता और राज्य सरकार के  मंत्री जीतू पटवारी ने  कहा कि आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है, पुलिस आकाश विजयवर्गीय को ढूंढ रही है, उसे गिरफ्तार करेगी। पटवारी ने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी बर्दाशत नहीं की जाएगी।

दरअसल, इस क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। ऐसे में जो भी जर्जर मकान हैं और काफी पुराने घर हैं उन्हें सरकार की तरफ से खाली कराया जा रहा है ताकि किस तरह की घटना ना हो पर बीजेपी विधायक अधिकारी से उलझ कर उनसे मारपीट करने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here