
पूरे देश भर मे भले ही एक बार फिर से मोदी की जीत हुई हो लेकिन आग बीजेपी गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सीट को बचा नही पायी दरअसल पर्रिकर के देहांत के बाद ये सीट खाली हो गई थी जिसका नतीजा 23 मई को आया था
मनोहर पर्रिकर के देहांत से खाली हुई सीट पर ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि उनके बेटे को चुनाव लड़ाया जा सकता है लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. बीजेपी के हार के पीछे यह महत्त्वपूर्ण कारण बताया जा रहा है. गोवा विधानसभा उपचुनाव: मनोहर पर्रिकर के निधन से खाली हुई सीट पर हारी बीजेपी,
कांग्रेस की झोली में गया पणजी बीजेपी गोवा की पणजी लोकसभा सीट हार गई है कांग्रेस के उम्मीदवार अतांसियो मांसरेट ने इस सीट से 1775 मतों से चुनाव जीत लिया है.
इस सीट से पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर चुनाव लड़ते थे. इस सीट पर हारना राज्य में बीजेपी के कमजोरी को दर्शा रहा है.
पर्रिकर के देहांत से यह सीट पर ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि उनके बेटे को चुनाव लड़ाया जा सकता है लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया
आपको बता दे कि गोवा मे भाजपा की सरकार भी अल्पमत मे ही है गोवा की इस सीट पर बीजेपी का हारना भाजपा की कमजोरी को साबित करता है इसके साथ ही कांग्रेस अपनी जडे गोवा मे मजबूत करती नजर आ रही हैं