
आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस द्वारा किसान महासम्मेलन का आयोजन मेवाड के चारभुजा मे रखा गया है जिसमे 3 लाख का भारी जनसमूह आने की संभावना है
इस महारैली के लिये कांग्रेस नेता डॉ सीपी जोशी पिछले 6 दिनों से लगातार जनसंपर्क कर रहे थे उसीका नतीजा रहेगा कि ये रैली ऐतिहसिक होने वाली है पूरे मेवाड भर से किसान भारी तादाद मे कांग्रेस को सुनने उमडेगे गौरतलब है कि प्रदेश किसान बदहाल है, पिछले साढे चार सालों मे 95 किसान आत्महत्या कर चुके है ऐसे मे कांग्रेस की ओर किसान वर्ग लौट रहा है
इस सम्मेलन मे प्रभारी श्री अविनाश पांडै, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, डॉ सीपी जोशी, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी तथा अन्य सभी गणमान्य नेता उपस्थित रहेंगे।