राहुल ने गुजरात मॉडल को एक ट्वीट से किया एक्सपोज, बीजेपी चारो खाने चित्त

देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के हर दिन 10000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश मे कोरोना संक्रमितो का आंकडा 350,000 के पास पहुच गया जानकारो का मानना है कि देश मे कोरोना का पीक साल नंवबर होगा ऐसे मे चिंता और बढ जाती हैं। हालांकि फिलहाल भारत में कोरोना की मृत्यु दर कम है, लेकिन देश में गुजरात में सबसे ऊंची मृत्यु दर है। इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात में बीजेपी द्वारा संचालित सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कोविड-19 की ऊंची मृत्यु दर ने राज्य के रोग नियंत्रण के मॉडल को उजागर कर दिया है।

एक समाचार रिपोर्ट के हवाले से गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “कोविड-19 मृत्यु दर: गुजरात में 6.25 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 3.73 प्रतिशत, राजस्थान में 2.32 प्रतिशत, पंजाब में 2.17 प्रतिशत, पुडुचेरी में 1.98 प्रतिशत, झारखंड में 0.5 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 0.35 प्रतिशत, गुजरात मॉडल एक्सपोज्ड।”

Rahul Gandhi

@RahulGandhi
Covid19 mortality rate:

Gujarat: 6.25%
Maharashtra: 3.73%
Rajasthan: 2.32%
Punjab: 2.17%
Puducherry: 1.98%
Jharkhand: 0.5%
Chhattisgarh: 0.35%

गुजरात में देश के चौथे सबसे अधिक कोविड-19 मामले हैं। राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ रहे है तथा गुजरात की रिकवरी दर भी राजस्थान से कम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here