लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं। नतीजों से एक दिन पहले बुधवार को राहुल ने ट्वीट किया ‘ कांग्रेस पार्टी के प्रिय कार्यकर्ताओं, अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं। सतर्क और चौकन्ना रहें। डरे नहीं। आप सत्य के लिए लड़ रहे हैं । फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराश न हो। खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।’
वहीं, एग्जिट पोल के बाद प्रियंका गांधी ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि वे न्यूज चैनलों की ओर से प्रसारित एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने के अनुमान पर ध्यान न दें। कांग्रेस महासचिव ने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहें। कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो संदेश में प्रियंका ने कहा, ‘आप लोग, अफवाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिए। ये अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिए फैलाई जा रही हैं। सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए।’
प्रियंका ने कहा था ‘हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा’ बता दें कि 19 मई को आए लगभग सभी प्रमुख एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। एग्जिट पोल के अनुमान जारी होते ही विपक्षी दलों में खलबली मच गई है। विपक्ष के नेताओं ने एक स्वर में एग्जिट पोल से नाइत्तेफाकी जाहिर की है। वहीं विरोधियों ने ईवीएम और चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल भी उठाए हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान कुल सात चरणों में हुए हैं, जबकि नतीजें 23 मई को आएंगे।