कांग्रेस ने सरकार और संगठन में समन्वय स्थापित करने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों में समन्वय समिति का गठन किया है ताकि संगठन के लोगों और सरकार में किसी प्रकार के मतभेद की स्थिति पैदा ना हो इस समिति के गठन के बाद राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने इस समिति की जमकर तारीफ़ की।
समन्वय समिति की प्रशंसा करते हुए सचिन पायलट ने इसे ‘अच्छा कदम’ करार दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष किया, उन्हें जरूर यह महसूस कराया जाना चाहिए कि वह राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। पायलट ने कहा कि ऐसा होता आया है कि सरकार के गठन के बाद पार्टी संगठन को हल्के में ले लिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान के सात करोड़ लोगों ने कांग्रेस पर विश्वास करके उसे वोट दिया। इसके बाद ही पार्टी ने यह निर्णय लिया कि कौन मुख्यमंत्री, कौन उपमुख्यमंत्री और कौन मंत्री बनेगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने राजस्थान और कांग्रेस शासित राज्यों में पार्टी और सरकार का सुचारू रूप से कामकाज सुनिश्चित करने के लिए समन्वय और घोषणापत्र कार्यान्वयन समितियों के गठन की बात कही थी।
राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस समन्वय समिति की गठन की गई है मध्यप्रदेश में जहां कमलनाथ और ज्योतिराज सिंधिया सहित कई दिग्गज नेताओं के समिति में रखा गया है वहीं छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री इस समिति में शामिल हैं