राहुल-प्रियंका से मिल सिद्धू ने राज्य के हालात पर सौंपा पत्र

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। नवजोत सिद्धू ने इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष को एक पत्र भी सौंपा है। इस संबंध में सिद्धू ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के साथ अपनी एक तस्वीर भी ट्वीट की है।
ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर उन्हें पत्र सौंपा और उन्हें हालात से अवगत कराया।

राहुल गांधी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की ये मुलाकात इसलिए बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि पिछले कुछ समय लगातार ऐसा लग रहा कि पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। 6 जून को ही में नवजोत सिद्धू के विभाग में बदलाव किया गया। मुख्यमंत्री ने सिद्धू से स्थानीय निकाय, टूरिज्म एंड कल्चर विभाग वापस लेकर पावर एंड न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स का विभाग दिया गया है।

अपने विभाग में हुए बदलाव के बाद ही नवजोत सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने की कोशिश की थी, हालांकि राहुल गांधी वायनाड दौरे पर थे, जिसकी वजह से मुलाकात नहीं हो सकी थी। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सिद्धू की मुलाकात हुई। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भी शामिल थे। सिद्धू ने तीनों नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की है, साथ ही लिखा- कांग्रेस अध्यक्ष से मिला, उन्हें पत्र सौंपा साथ ही उन्हें हालात से अवगत कराया। हालांकि, सिद्धू ने यह स्पष्ट नहीं किया कि पत्र में उन्होंने क्या लिखा है।

जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के बाद से ही सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। 6 जून को ही पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक हुई थी, जिसमें मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शामिल नहीं हुए। इस बैठक की अध्यक्षता पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद कर रहे थे।

कैबिनेट की बैठक में नहीं जाकर सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएम अमरिंदर सिंह को मुझ पर भरोसा नहीं है। लोकसभा चुनाव में हार के लिए सिर्फ मैं जिम्मेदार नहीं हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here